नयी दिल्ली: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह किरदार की विशेषता से किसी फिल्मी प्रोजेक्ट की ओर आकर्षित होती हैं न कि इस बात से कि उसमें उन्हें किस तरह के कपडे पहनने पडेंगे.
छब्बीस वर्षीय अभिनेत्री ‘आर.. राजकुमार’, ‘दबंग’ और ‘राउडी राठौर’ जैसी फिल्मों में देशी वेशभूषा को लेकर अक्सर आलोचकों के निशाने पर रहीं.‘राउडी राठौर’ के अपने सह कलाकार अक्षय कुमार के साथ अपनी अगली फिल्म ‘होलिडे: ए सोल्जियर इन नेवर ऑफ ड्यूटी’ में फिर नजर आने जा रहीं सोनाक्षी शहरी लडकी की किरदार में हैं जो पहले के देशी छोरी से बिल्कुल भिन्न है.
ए आर मुरुगदास निर्देशित यह फिल्म छह जून को रिलीज होने जा रही है. सोनाक्षी ने कहा, ‘‘मैं यह कभी नहीं देखती कि फिल्म में अपने किरदार के लिए मैं किस तरह के कपडे पहनने जा रही हूं. यह एक शहरी लडकी का किरदार है, और मैंने तमिल फिल्म देखी तो मुझे पटकथा एवं किरदार पसंद आया. यह भिन्न एवं अच्छी फिल्म है और यही वजह है कि मैंने उसके लिए हस्ताक्षर किए.’’