मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता की मारधाड़ से भरपूर पहली फिल्म ‘जज्बा’ से फिल्मों में दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं.
फिल्म जज्बा 2011 के लंबे अंतराल के बाद रुपहले पर्दे पर ऐश्वर्या की वापसी की प्रतीक होगी. फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी.चर्चा है कि ऐश अगली फिल्म ‘जज्बा’ में हॉलीवुड की जान एंजेलिना जोली को कॉपी करती हुईं नजर आएंगी.
निर्देशक गुप्ता ने कहा कि हम जनवरी 2015 में ‘जज्बा’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हम कान्स फिल्म उत्सव 2015 में ‘जज्बा’ दिखाएंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि जज्बा में ऐश्वर्या बिना किसी ‘बॉडी-डबल’ की मदद लिए अपने सारे स्टंट खुद करेंगी. इस भूमिका के लिए उन्होंने प्रशिक्षण भी लेना शुरू कर दिया है.
गौरतलब हो कि गुप्ता, ऐश्वर्या के अभिनेता पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘खोटे सिक्के’ में भी काम कर रहे हैं, जो ‘जज्बा’ के तुरंत बाद बनेगी. गुप्ता ने कहा कि मैं अब एक के बाद एक पटकथा लिख रहा हूं.