मुंबई : बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर के फैशन का जलवा कान फिल्म समारोह के रेड कार्पेट पर देखने को मिला जहां वह एली साब के काले रंग के गाउन में नजर आयीं. 28 वर्षीय अभिनेत्री इस बार विंटेज लुक में नजर आयीर उन्होंने बालों को भी फॉक्स बॉब शैली में सजा रखा था.
सोनम 67वें कान फिल्म समारोह में द होम्समैन की स्क्रीनिंग के दौरान रेड कार्पेट पर नजर आयीं. वे यहां लॉरियल पेरिस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.रांझणा की स्टार ने वर्ष 2011 में पहली बार कान में शिरकत की थी और अपने जबर्दस्त फैशन समझ के लिए सबकी वाह वाही बटोरी थी.वर्ष 2011 के कान फिल्म समारोह में वे जीन पॉल गॉलटियर के सफेद रंग के परिधान में तो वर्ष 2012 में वे एलेक्जेंडर मैकक्विन के काले रंग के गाउन के साथ दिखी थीं.
इस साल कान के रैंप पर सोनम से पहले भारतीय सुंदरियों में मल्लिका शेरावत और फ्रीडा पिंटो दिख चुकी हैं.विमान में देरी के कारण ऐश्वर्या राय बच्चन कान में समय पर नहीं पहुंच सकीं, अब वे 20 मई को कान के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी.