मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान मैगजीन फोर्ब्स मिडिल ईस्ट के विशेष संस्करण के कवर पेज पर दिखायी दिये. इस मैगजीन की लांचिंग भी उन्होंने की. फोर्ब्स ने शाहरुख को अरब जगत में शीर्ष भारतीय हस्तियों की सूची में टॉप पर रखा है.
शाहरुख मैगजीन के कवर पेज पर उन्हें स्थान दिया गया है. शाहरुख ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी देते हुए लिखा, ‘‘फोर्ब्स मध्य पूर्व ने मनोरंजन के क्षेत्र में मेरे कार्य पर विशेष आवरण कथा संस्करण छापकर मुझे खास होने अनुभव कराया है.