मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी पहली तमिल फिल्म ‘लिंगा’ की शूटिंग के लिए मैसूर में हैं. साउथ में भी सोनाक्षी के ढ़ेरों फैनस हैं. खबर है कि उन्हें कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. सुरक्षा के लिए 50 पुलिसकर्मी और 30 बाउंसर तैनात किए गए हैं.
फिल्म लिंगा की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार रजनीकांत और सोनाक्षी सिन्हा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया.
कलाकारों की एक झलक पाने के लिए लोगों में काफी बेताबी थी. सबके कारण रजनीकांत और अन्य कलाकारों को काम करने में काफी परेशानी हो रही है. गौरतलब हो कि रजनीकांत को इससे पहले भी कई दफा लोगों के भीड़ से सामना करना पड़ा था.