मुम्बई : दो बच्चों की मां बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को माइटी मोम के खिताब से सम्मानित किया गया है. छोटा भीम और माइटी राजू जैसे बच्चों के शो के निर्माता ग्रीनगोल्ड एनीमेशन ने 39 वर्षीय अभिनेत्री को यह सम्मान प्रदान किया है.
काजोल ने यह ट्रॉफी ग्रहण करने के बाद कहा, हर मां पराक्रमी मां है क्योंकि उसे अपने बच्चों, उनके झल्लाहट और उनके मिजाज से जूझना पडता है. हर मां इस पुरस्कार की हकदार है. अभिनेत्री ने आगामी एनीमेटेड मूवी माइटी राजू रियो कॉलिंग का ट्रेलर भी लांच किया. काजोल के पति अभिनेता अजय देवगन हैं.