मुंबई:बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख अपने बच्चों से काफी प्यार करते हैं. इसका प्रमाण देने की उन्हें जरुरत नहीं है. चाहे वो अबराम ही क्यों न हो शाहरुख की जान बच्चों में बसती है. शाहरुख ने कहा है कि वे अपने बच्चों के साथ हज यात्रा करना चाहते हैं. वे इस यात्रा पर तभी जायेंगे जब उनकी बेटी सुहाना हज जाने लायक हो जायेगी. शाहरूख ने कहा कि वो उसी दिन यह काम करेंगे जिस दिन मेरी नूरेनजर सुहाना आकर मुझसे हज जाने का प्रोग्रान बनायेगी.
बेटी सुहाना का प्रेमी पापा शाहरूख खान जैसा. फिलहाल तो शाहरूख इन दिनों अपनी दोस्त फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और आईपीएल मैंचों में बिजी है जहां वो अक्सर अपनी बेटी सुहाना संग देखे जाते हैं. शाहरूख अक्सर कहते हैं वो अपनी बेटी को एक सक्सेसफूल हिरोईन बनता हुआ देखना चाहते हैं लेकिन इस बात के लिए वो अपनी बेटी पर कोई दवाब नहीं डालना चाहते हैं. उसे अपना करियर चुनने की पूरी आजादी है.