वाराणसी:अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने खुलकर बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. प्रीति ने आज वाराणासी के एक मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी ने गुजरात में अच्छा काम किया है. मैं किसी का प्रचार करने यहां नहीं आई हूं ना ही मोदी को प्रचार करने की जरुरत है.
उनका काम ही प्रचार का माध्यम है. उन्होंने आप नेता केजरीवाल एक ही दिन में सबकुछ कर लेना चाहते हैं, यह तो मुमकिन नहीं है। दिल्ली की जनता ने उनको मुख्यमंत्री चुना था तो उनको कुछ काम करना चाहिए था। पीठ दिखाकर भागना ठीक नहीं है
प्रीति ने कहा कि मैं यहां पर भगवान के दर्शन करने आई हूं. आईपीएल के बीच में ही वक्त मिलता है. बाकी समय शूटिंग में ही व्यस्त रहती हूं. मोदी की फैन रह चुकी हूं. लोगों कहना चाहती हूं कि वोट करने जरूर जाएं. जब भी बुरा होता है तो लोग प्रोटेस्ट करते हैं. सबसे स्ट्रॉन्ग प्रोटेस्ट वोट करने से आती है.
प्रीति ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी ने अपने स्टेट में बहुत अच्छा काम किया है. मेरा पर्सनली कुछ नही हैं. नेता के लिए काम मायने रखता है. मैं एक भारतीय हूं, मुझे नहीं पसंद आता कि कोई किसी को धर्म से पुकारता है. जब हम अमेरिका जाते हैं तो हम सिर्फ भारतीय होते हैं. मैं किसी के लिए प्रचार नहीं करती हूं. मुझे नहीं लगता कि मोदी जी को प्रचार की जरूरत है.