मुंबई : इम्तियाज अली दो एक्स लवर्स के साथ फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. फिल्म ‘तमाशा’ के लिए उन्होंने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को चुना है. दोनों ने फिल्म के लिए हां भी कर दी है. फैन्स एक बार फिर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को एक साथ देख पाएंगे.
गौरतलब हो कि फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के रिलीज होने के बाद रणबीर और दीपिका के बीच ब्रेक अप हो गया था. अब जब एक बार फिर यह जोड़ी साथ दिखने जा रही है तो फिल्म की ओपनिंग शानदार होने की उम्मीद है.
सूत्रों के अनुसार खबर है कि फिल्म ‘तमाशा’ की ज्यादातर शूटिंग यूरोप के एक आईलैंड पर होगी. इस फिल्म की म्यूजिक संगीत सम्राट ए आर रहमान देंगे. इन दोनों कलाकारों के साथ इम्तियाज अली की यह दूसरी फिल्म है. भले ही निजी जिंदगी में दो एक्टर्स के रिश्ते कितने ही कड़वे क्यों ना हों, उनकी आपस की केमेस्ट्री को बड़े पर्दे पर भुनाना इम्तियाज बखूबी जानते हैं.