21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट नहीं डालने वाले बॉलीवुड स्टारों ने कहा: पहले ही आईफा में आने का वादा कर चुके थे

थंपाबे, अमेरिका: आईफा में शामिल होने के लिए यहां रहने की वजह से वोट नहीं डाल पाए अनिल कपूर और शबाना आजमी जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों का कहना है कि वोट नहीं डाल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन उन्होंने काफी पहले ही फिल्म पुरस्कार समारोह में आने का वादा कर रखा था. मुम्बई में गुरुवार को […]

थंपाबे, अमेरिका: आईफा में शामिल होने के लिए यहां रहने की वजह से वोट नहीं डाल पाए अनिल कपूर और शबाना आजमी जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों का कहना है कि वोट नहीं डाल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन उन्होंने काफी पहले ही फिल्म पुरस्कार समारोह में आने का वादा कर रखा था.

मुम्बई में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण दिन था क्योंकि वहां मतदान था. लेकिन कई बॉलीवुड हस्तियों ने वोट डालने की बजाय अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार समारोह में आना पसंद किया. अमेरिका में फ्लोरिडा के थंप बे में आईफा पुरस्कार समारोह 2014 चल रहा है. 23 अप्रैल को शुरु हुआ यह समारोह 26 अप्रैल तक चलेगा.

शबाना ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा ही मतदान पर बल दिया है और मैं अधिकारों के लिए खडी रही. लेकिन जब चुनाव की तिथियां घोषित भी नहीं हुई थीं तभी मैंने कई माह पहले आईफा में आने का वादा किया था.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें