नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को एक बार फिर पिता बनने का सुख मिला है. आयुष्मान की पत्नी ताहिरा ने एक बेटी को जन्म दिया है. ‘विकी डोनर’ फिल्म से अपनी अलग पहचान बनाने वाले 29 साल के आयुष्मान की पत्नी ताहिरा ने आज सुबह चंडीगढ में बच्ची को जन्म दिया.
आयुष्मान ने एक बयान में कहा, ‘‘एक बार फिर एक पिता का जन्म हुआ है. चंडीगढ के सेंट जॉन्स हाई स्कूल के साल 1999 बैच में सबसे पहले शादी करने पर मुझे गर्व है. मैं सबसे कम उम्र का पिता भी हूं. 20 से 30 साल की उम्र के बीच पिता बनना एक सौभाग्य है. यह आनंददायक है. बेटी हुई है.’’ ताहिरा और आयुष्मान पहले ही दो साल के एक बेटे के माता-पिता है.