बैंड बाजा बरात से बॉलीवुड में इंट्री करने वाले रणबीर सिंह इन दिनों युवाओं की पहली पसंद बन चुके हैं. खासकर लड़कियां तो इनकी दीवानी है. युवाओं में रणबीर के इस क्रेज को देखते हुए ड्यूरेक्स कंपनी ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
रणबीर सिंह बॉलीवुड के पहले अभिनेता होंगे, जो किसी कंडोम को प्रमोट करने वाला एड करेंगे . बॉलीवुड अभिनेता हैं। रणबीर सिंह न केवल कंडोम बेचेंगे ही बल्कि नौजवानों को सेफ सेक्स टिप्स समझाते भी नजर आयेंगे. इस एड में रणवीर सिंह ड्यूरेक्स को हाथ में पकड़े हुए और बनियान पहने नजर आयेंगे.
बॉलीवुड में रणबीर की इमेज एक हॉट बिंदास हीरो की है. रणबीर ने पहले इस तरह के बयान भी दिये हैं कि वे कई लड़कियों के साथ हमबिस्तर हो चुके हैं. ऐसे में वे एक कंडोम को किस तरह प्रमोट कर पायेंगे यह देखने वाली बात होगी.