नयी दिल्ली: बॉलीवुड की मलिका करीना कपूर पाकिस्तान के चर्चित डिजाइनर फराज मेनन के डिजाइन की मुरीद हैं. इतना ही नहीं करीना पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मेनन संग्रह लॉन कलेक्शन (लॉन संग्रह) की ब्रैंड एम्बेसडर भी हैं.फराज की मानें तो करीना कपूर उनके शाही परिधानों की दीवानी हैं और निश्चित मौकों पर वे उनके परिधानों को धारण भी करती हैं.करीना (33) उनके ताजा क्रीसेंट लॉन कलेक्शन का चेहरा हैं, जिनमें गले पर अलंकृत डिजाइन, कढाई के साथ डिजिटल तरीके से डिजाइन किए गए फूलों के प्रिंट का प्रयोग किया गया है.
फराज यहां राजधानी में ज्वेलर्स एंड संस फैशन शो में हिस्सा लेने आए थे. उन्होंने बताया, ‘‘करीना को ये सब (उनके परिधानों का संग्रह) पसंद है. वे उन्हें घर पर भी पहनती हैं. वे ऐसी महिला हैं जो कुछ भी पहनने से पहले अपनी पसंद नापसंद को महत्व देती हैं. वे फिलहाल एक आधुनिक नवाब की तरह हैं. उन्होंने नवाब से शादी की है.’’ उन्होंने यह भी बताया कि नवाब पोलो खेलना पसंद करते हैं और जिंदगी के प्रति उनका नजरिया भी अलग होता है. इसलिए मेरे संग्रह में ये सारी खूबियां होती हैं. करीना सिर्फ यहीं लोकप्रिय नहीं हैं वे पाकिस्तान और दुबई में भी मशहूर हैं.