मुंबई : बॉलीवुड़ के सुपर स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपने पिंडलियों के दर्द से परेशान हैं. दर्द से परेशान ऋतिक ने टि्वटर पर अपने दोस्तों और फॉलोवर्स से इलाज के लिए सुझाव मांगा है. पिछले साल ऋतिक रोशन की ब्रेन सर्जरी हुई थी. इसके बाद उन्हें अब लोअर बैक में दर्द की शिकायत है.ऋतिक ने मंगलवार को ट्वीट किया, "क्या किसी के पास पिंडलियों के दर्द को दूर करने का समाधान है? मेरी पूरी जिंदगी इससे लड़ रही है. शायद टि्वटर के पास जवाब है. मुझे बताइए? उन्होंने अपने टि्वटर फॉलोअर्स सुझाव मांगा है.
ऋतिक अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘बैंग बैंग’ के लिए लगातार 12 घंटे डांस किया. उन्होंने टि्वट में बताया, ‘मैनें बैंग बैंग’ के लिए पूरी रात 12 घंटे डांस इंज्वॉय किया. उन्होंने कहा कि क्या किसी के पास शिन स्पिलंटस को दूर करने का सॉल्यू्शन है? मेरी पूरी लाइफ इससे डिस्टर्ब हो गयी है. ऋतिक अपने लोअर बैक की दर्द से कुछ ज्यादा ही परेशान है. उनके फैंस उन्हें धड़ाधड़ एड़वाइस भी कर रहें है.