कोलकाता:इस लोकसभा चुनाव में लगभग सभी पार्टियों ने सिने कलाकारों को उम्मीदवार बनाया है. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से तृणमूल कांग्रेस ने अभिनेत्री मुनमुन सेन को उतारा है. मुनमुन अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात एक किये हुये हैं.
मुनमुन सेन ने इस संबंध में कहा कि चुनाव प्रचार एक चुनौती भरा काम है. चुनाव प्रचार ने मेरा रूटीन ही बदल दिया है, मेरे सोने-जागने का समय, सब कुछ बदल गया है. यह एक ऐसी लड़ाई बन गई है, जहां मैं अपनी मां, अपनी बेटियों और खुद को निराश नहीं कर सकती. काश, आप देख पाते कि मेरे लिए यह कितना मुश्किल है.
हम कलाकारों का काम तो लोगों का मनोरंजन करना होता है. मुनमुन ने कहा कि मेरी दोनों बेटियां रिया सेन और राइमा सेन भी चुनावी प्रचार में शामिल होंगीं. रिया-राइमा के आने से उनके चुनावी प्रचार को और ज्यादा मदद मिलेगी ऐसा वो सोचती हैं.