मुंबई:अभिनेता जॉन अब्राहम की नयी नवेली दुल्हन प्रिया रुंचाल का मन उनके बिना नहीं लगता है. इसलिए तो वो जॉन से मिलने दुबई पहुंच गयी. खबर है कि जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आने वाली मूवी ‘वेलकम बैक’ की शूटिंग के लिए दुबई में व्यस्त हैं. प्रिया से शादी के बाद जॉन को उनके साथ बिताने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाया था. उन्हें अपने प्रफेशनल कमिटमेंट्स पूरे करने थे.
इस वजह से वह सीधा शूटिंग के लिए चले गए. जब जॉन शूटिंग के लिए चले गए, तो उनके बिना प्रिया का मन नहीं लगा. यही वजह रही कि वह भी जॉन के पास पहुंच गईं. गौरतलब है कि दोनों ने इसी साल की शुरुआत में चुपचाप शादी कर ली थी, जब वे यूएस में न्यू इयर हॉलिडे पर गए थे.