मुंबई:बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म इत्तेफाक के रीमेक में काम कर सकते हैं. बॉलीवुड में चर्चा है कि रवि चोपड़ा के सुपुत्र अभय चोपड़ा इत्तेफाक का रीमेक बनाने जा रहे हैं. चर्चा है कि वह इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे.
इस फिल्म के लिए अभय ने रणबीर कपूर से बातचीत की है. इत्तेफाक के रीमेक में रणबीर कपूर, राजेश खन्ना वाला किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. उल्लेखनीय है कि 1969 में बीआर चोपड़ा निर्मित और यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म इत्तेफाक में राजेश खन्ना और नंदा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
यह फिल्म 1965 में रिलीज ब्रिटिश फिल्म साइन पोस्ट टु र्मडर की रीमेक थी. दिलचस्प बात है कि इस सस्पेंस थ्रिलर इस फिल्म में कोई गीत नहीं था. फिल्म के दौरान कोई इंटरवल भी नहीं था.