मुंबई : अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि उनके पिता और मशहूर अभिनेता अनिल कपूर को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है, लेकिन वह और बेहतर काम की उम्मीद करते हैं तथा उन्हें लेकर निर्देशन करना चाहते हैं.
सोनम ने एक साक्षात्कार में कहा, वह सोचते हैं कि मुझे और अधिक मेहनत करने तथा बेहतर काम करने की जरुरत है. उन्हें मुझ पर गर्व है, लेकिन मुझे कहते रहते हैं कि कडी मेहनत करो. मैं ऐसा करने का प्रयास कर रही हूं. उनका कहना है कि उन्हें अनिल कपूर की बेटी के तौर पर पहचान रखने में गर्व महूसस होता है.
उन्होंने कहा, मैं अनिल कपूर की बेटी के तौर पर पहचाने जाने से बहुत खुश हूं. यह मुझे गर्व का अहसास कराता है. वह एक अद्भुत पिता हैं. अनिल ने फिल्म रांझना, आएशा और आने वाली फिल्म खूबसूरत में उनका काम पसंद किया है. सोमन ने कहा, मुझे अपने पिता से सबसे बडी वाहवाही उस वक्त मिली जब उन्होंने खूबसूरत देखी. फिल्म में मैं उन्हें पसंद आई.