मुंबई:बॉलीवुड के कई सितारों के टीवी में आने के बाद अब बॉलीवुड की हाट अभिनेत्री बिपाशा बसु भी टीवी पर दिखना चाहतीं हैं. इससे पता चलता है कि छोटा पर्दा अब छोटा नहीं रह गया. अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान समेत बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे टीवी पर काम करने में अपनी शान समझते हैं.
बिपाशा बसु ने भी अब टीवी से जुड़ने का मन बना लिया है. चर्चा है कि बिपाशा बसु भी अब टीवी पर काम करना चाहती हैं. बिपाशा बसु को रियालिटी शो देखना बेहद पसंद है और वह रियालिटी शो में काम करना चाहती हैं. बिपाशा बसु के पास टीवी पर काम करने के लिए कई प्रस्ताव मिले हैं लेकिन अभी तक उन्होंने हामी नहीं भरी है.