मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज आगामी टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-7’ में सुनने को मिलेंगी. उन्होंने पहले एपिसोड के लिए अपनी आवाज़ दी है. शो शनिवार की रात से कलर्स चैनल पर शुरू हो रहा है.
इस रियलिटी शो में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों में अभिनेत्री मुग्धा गोडसे, निकतिन धीर, रणवीर शौरी, कोरियोग्राफर अभिनेता सलमान यूसुफ खान, रजनीश दुग्गल, दयानंद शेट्टी, गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना, टेलीविजन अभिनेत्री पूजा गौड़, स्टंट वोमेन गीता टंडन, गौहर खान और कुशाल टंडन, करणवीर वोहरा और पत्नी तीजे सिद्धू, फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल एवं आईपीएल होस्ट रोशेल मारिया राव, माडल दिएना उप्पल और एजाज खान शामिल हैं. शो दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में फिल्माया गया है.