Bigg Boss 17: रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' ने नया टर्न ले लिया है. मेकर्स इसे ज्यादा से ज्यादा रोमांचक बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि ये दर्शकों का ध्यान खींच पाए. हाल ही में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच जमकर लड़ाई हुई. दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. दूसरी तरफ ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल की लव स्टोरी भी दर्शकों को पंसद आ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि 'बिग बॉस 17' में एक साथ 5 प्रतियोगी बाहर हो जाएंगे. वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि इसमें वाइल्डकार्ड एंट्री होंगी. वाइल्डकार्ड के तौर पर अनुपमा की एक्ट्रेस राखी दवे यानी तस्नीम नेरुरकर इसमें आने वाली है. बता दें कि अबतक शो से मनस्वी मगमई और सोनिया बंसल का पत्ता कट चुका है.
'बिग बॉस 17' में अनुपमा की ये एक्ट्रेस लेंगे एंट्री!
'बिग बॉस 17' में अभी अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, जिग्ना वोरा, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, रिंकू धवन, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी और ईशा मालविया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, "बिग बॉस 17 में अगले सप्ताह चौंका देने वाले पांच प्रतियोगियों के बाहर होने का सुझाव दिया गया है. वहीं, अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस के घर में वाइल्डकार्ड के रूप में अध्ययन सुमन, पूनम पांडे, तस्नीम नेरुरकर, फ्लोरा सैनी, भाविन भानुशाली और बांग्लादेशी क्रिकेटर जहांआरा आलम एंट्री लेंगे. ये भी कहा जा रहा है कि लॉक अप फेम पूनम पांडे भी कथित तौर पर वाइल्ड कार्ड के रूप में प्रवेश करेंगी.
ये स्टार्स लेंगे बिग बॉस 17 में वाइल्डकार्ड एंट्री?
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदिल दुरानी, राखी सावंत, राघव शर्मा को वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस 17 में आने के लिए अप्रोच किया गया है. बता दें कि राखी अबतक बिग बॉस 14 और बिग बॉस 15 में नजर आ चुकी है. वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में अपने कम योगदान के कारण नील भट्ट के खतरे में पड़ने की संभावना है. लेटेस्ट प्रोमो में, बिग बॉस कंटेस्टेंटस से तीन लोगों का नाम बताने के लिए कहते है, जिसमें कुछ नील का नाम लेते है. बता दें कि अगर नील निकलते है तो ऐश्वर्या शर्मा अकेले शो में रह जाएगी. दो हंसों का जोड़ा टूट जाएगा. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है.
क्या राखी दवे ने छोड़ दिया अनुपमा को ?
वहीं, अनुपमा फेम राखी दवे अब सीरियल में नजर नहीं आती है. तस्नीम नेरुरकर ने अनुपमा छोड़ने की खबरों पर कहा था, शुरुआत में मेरा रोल दमदार था और शो में मैंने वैम्प का किरदार निभाया था. मुझे खुशी है कि प्रोडक्शन हाउस ने मुझे इस रोल के लिए चुना. मैं यह समझती हूं कि आपका ट्रैक शो में हर दिन फोकस में नहीं रह सकता. कुछ महीनों से शो में मेरा कुछ अहम काम नहीं रहा. वो अनुपमा में काम करना जारी रखेगी. साथ ही उनके पास अभी समय है इसलिए वो कुछ अन्य प्रोजेक्ट भी करना चाहती है. एक्ट्रेस ने बताया कि शो की क्रिएटिव टीम को इस बात से कोई प्रॉब्लम नहीं है. वहीं, तसनीम के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने समीर नेरूरकर से शादी की है. उनके पति मर्चेंट नेवी में है. एक्ट्रेस अनुपमा के अलावा सीरियल 'कुसुम', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे शोज में काम कर चुकी है.
सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गई अंकिता लोखंडे?
बिग बॉस 17 में सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अंकिता लोखंडे ने बात की. उन्होंने कहा, मैं उसके अंतिम संस्कार में जा नहीं सकी. इस बारे में उन्होंने कहा, मैं जा ही नहीं पाई. मुझे लगा मैं नहीं देख सकती ये. विक्की ने कहा, तुम जाकर आओ. मैने वो अनुभव ही नहीं किया था कभी जीवन में. ये सब बताते हुए वो काफी भावुक हो जाती है. हालांकि मुन्नवर उसे फिर संभालते है. वहीं, बिग बॉस 17 में ही अंकिता ने सुशांत संग ब्रेकअप पर बात की थी. उन्होंने कहा था, “वो एकदम एक रात में गायब हो गया. सफलता मिल रही थी तो लोग उसके कान भर रहे थे. मुनव्वर ने जब उनसे सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप की वजह के बारे में पूछा तो अंकिता ने कहा, 'मैं कहीं इसमें इन्वॉल्व नहीं थी फिर भी मैं खड़ी हुई क्योंकि मैं चाहती थी कि लोग जानें वो कौन था. लोग तब कहां थे जब मेरा ब्रेकअप चल रहा था. मैंने कैसे वो फेज अकेले गुजारा. ब्रेकअप की कोई वजह नहीं थी और मैं पूरी ब्लैंक थी. समझ नहीं आया कि एक रात में चीजें कैसे बदली मेरी लाइफ में.'