बिग बॉस 16 फेम गोरी नागोरी, जिन्हें 'राजस्थान की शकीरा' के नाम से भी जाना जाता है, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी आपबीती सुनाई. गोरी ने बताया कि कैसे 22 मई को जब वह अपनी बहन की शादी में अजमेर के किशनगढ़ पहुंची तो उस पर और उनकी टीम पर हमला कर दिया गया. जब वह शिकायत करने पुलिस के पास गई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सेल्फी लेकर वापस भेज दिया.
गोरी पर उनके जीजा ने किया हमला
उन्होने एक वीडियो पोस्ट किया और हिंदी में एक लंबा मैसेज लिखा, "हेलो दोस्तों, मैं आपकी गोरी हूं. मैं इस वीडियो को अपलोड कर रही हूं कि आज मेरे साथ क्या हुआ, 22 मई को मेरी बहन की शादी थी. जैसा कि मैं मेड़ता में रहती हूं." मेरे पिता और भाई नहीं हैं. मेरे एक बड़े जीजा जावेद हुसैन हैं, जिन्होंने कहा कि अगर आप किशनगढ़ में शादी के लिए आते हैं, तो मैं सारी व्यवस्था कर दूंगा. इसलिए, मैं आने के लिए तैयार हो गई, मुझे नहीं पता था कि यह मुझे किशनगढ़ बुलाने की उनकी साजिश थी. मेरे साले और उनके दोस्तों ने मेरी टीम पर बहुत बुरी तरह से हमला किया था.
पुलिस वालों ने सेल्फी लेकर नहीं दर्ज की शिकायत
गोरी नगोरी ने आगे बताया, कैसे पुलिसकर्मी ने उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उनके साथ एक सेल्फी ली, "मैं और मेरा भाई शिकायत दर्ज कराने गए, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए मेरी शिकायत नहीं ली कि यह घर का मामला है और पुलिसकर्मी ने मुझे परेशान किया. काफी देर तक उन्होंने मुझे वहीं बैठकर इंतजार करवाया और फिर मेरे साथ एक सेल्फी ली."
राजस्थान सरकार से मदद की गुहार
गोरी ने राजस्थान सरकार से सहायता और सुरक्षा की गुहार लगाई, क्योंकि पुलिस भी मदद नहीं कर रही है. उन्होंने कहा, "मैं घर में अकेली रहती हूं और मेरी मां और हमें इन सभी लोगों से खतरा है. अगर मेरी जान को कुछ हो जाता है, मेरी मां, या मेरे टीम है, तो इनके जिम्मेदार ये लोग होंगे, जिनका वीडियो मैंने अपना नाम लिया है और मैं राजस्थान की जनता से सिर्फ इतना निवेदन करूंगी कि मुझे सपोर्ट करें. मैं राजस्थान सरकार से सर अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी से यह चाहती हूं मेरा साथ देना और जल्द से जल्द न्याय दिलाना और जिसकी गलती की सजा मिले, उन्हें सजा दिलाना. मेरी जान को खतरा है, कृपया मेरी मदद करें राजस्थान सरकार." गोरी नगोरी ने बिग बॉस 16 से घर-घर में पहचान प्राप्त की. वह पेशे से एक डांसर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है.