रवि किशन की आने वाली फिल्म ओशो के जीवन पर आधारित होगी. इस फिल्म का दर्शबेसब्री से इंतेजार कर रहे है. दर्शकों को रवि किशन की फिल्म का इंतेजार है. वहीं इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है. आपको बता दें कि भोजपुरी के सुपरस्टार, आचार्य रजनीश की बायोपिक 'सीक्रेट्स ऑफ लव' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. इस फिल्म की हर कोई चर्चा कर रहा है. सभी रवि किशन की इस फिल्म को देखना चाहते है. वहीं रवि किशन की आनेवाली यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होगी. बल्कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
टीम ने किया लंबा रिसर्च
बताया जा सहा है कि सीक्रेट्स ऑफ लव फिल्म एमएक्स प्लेयर पर 6 मार्च, 2023 को रीलिज होगी. इस फिल्म के डायरेक्टर रितेश एस कुमार है. उन्होंने इस फिल्म को लेकर खास जानकारी दी है. डायरेक्टर ने बताया है कि फिल्म में उनके बचपन से लेकर पूरे जीवन को दिखाया जाएगा. दर्शकों को उनके जीवन की पूरी जानकारी दी जाएगी. इस फिल्म में ओशो के साथ अमेरिका में घटी घटना भी दिखाई जाएगी. इसके अलावा ओशो की सबसे पॉपुलर स्पीच 'संभोग से समाधि' को भी फिल्म में दर्शाया जाएगा. वहीं इस फिल्म को बनाने से पहले फिल्म की टीम ने ओशो पर लंबा रिसर्च किया है.
रवि किशन ने की मेहनत
गौरतलब है कि फिल्म को लेकर टीम ने बड़ा रिसर्च किया है. फिल्म के रिसर्च में समय भी दिया गया है. वहीं अभिनेता रवि किशन ने भी फिल्म को लेकर काफी मेहनत किया है. रवि किशन इससे पहले भी खाकी, द बिहार चैप्टर' वेब सीरीज में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने बाहुबली अभ्युदय सिंह का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने 'रंगबाज' और 'मत्स्य कांड' जैसी सीरीज में भी काम किया है.