Nidhi Jha Mehandi Look: भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) जल्द ही यश कुमार संग शादी के बंधन में बंधने वाली है. उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी के फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मिसेज यश बनने से पहले अपने दोस्तों के साथ बेजलक पार्टी की. जिसके बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘लुलिया’ के नाम से जानने वाली एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी हुई.
निधि की मेहंदी फोटोज वायरल
अब निधि झा की मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. निधि ने अपनी ये सेरेमनी काफी लेविश रखी. उन्होंने इस दौरान यश के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगाई. निधि ने दोनों हाथों और पैरों में मेहंदी लगाया. उन्होंने सोफे पर बैठकर अपने दोस्तों के कई किलर पोज दिए और मेहंदी को फ्लॉन्ट किया.
ग्लैमरस लुक में दिखीं निधि
निधि झा इस दौरान काफी ग्लैमरस और हसीन लग रही थी. एक्ट्रेस ने मेहंदी सेरेमनी में ग्रीन कलर के लहंगे और कॉम्बिनेशन ज्वैलरी पहनी थी. निधि ने डायमंड ज्वेलरी कैरी किया. जिसमें वह शादी से पहले ही किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं. एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ जश्न में डूबी दिख रही हैं. निधि झा ने अपनी खुशी की झलक फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने कई वीडियोज और फोटोज शेयर किया है. निधि ने कैप्शन में लिखा, खूबसूरत दुल्हन के साथ कुछ मस्ती...''मेहंदी''.
फैंस ने लुटाया प्यार
निधि की इन फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''वाऊ महेदी वाली हथेली...आप काफी सुदंर लग रही हो''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''आखिरकार लूलिया के हाथों में यश के नाम की मेहंदी लग ही गई''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''ग्रीन लहंगे में कहर ढ़ा रही हो...वैरी ब्यूटीफुल''.
लूलिया और यश की शादी
भोजपुरी सिनेमा की ‘लूलिया’ अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड यश संग काफी समय से रिलेशनशिप में थी. दोनों फरवरी में एक दूसरे संग सगाई की थी. दोनों की सगाई की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी. निधि यश के साथ 02.05.2022 को शादी करने वाली है. उन्होंने इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, ''यश और निधि की शादी की तारीख को सेव कर लें, 02.05.2022''.