Khesari Lal Hit Songs: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने गानों, बेजोड़ एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी की टाइमिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. उनके गाने हमेशा भोजपुरी चार्टबस्टर में शामिल होते हैं. फिलहाल एक्टर खेसारी लाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ में बिजी हैं. इसी बीच सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना फिर वायरल हो रहा है.
जनवरी की सर्दी में होली की खुमारी
खेसारी लाल यादव का होली से गहरा नाता है. खेसारी लाल के होली सॉन्ग को काफी पसंद किया जाता है. इस समय खेसारी लाल यादव का साल 2018 में रिलीज होली सॉन्ग वायरल हो रहा है. इस पुराने गाने को फैंस दोबारा सुन रहे हैं. एक बार फिर होली सॉन्ग यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट में शामिल होता दिख रहा है. गाने में खेसारी लाल की लोटपोट करने वाली एक्टिंग है. जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
‘लिट्टी चोखा’ और अपने खेसारी लाल
खेसारी लाल की अपकमिंग मूवी का नाम ‘लिट्टी चोखा’ है. यह नाम खेसारी लाल यादव के दिल के काफी करीब है. बहुत कम लोगों को पता है सुपरस्टार बनने के पहले खेसारी लाल यादव लिट्टी-चोखा बेच चुके हैं. कई इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव कह चुके हैं ‘स्ट्रगल के दौर में दिल्ली में लिट्टी-चोखा बेचते थे.’ हालांकि, बाद में उनको बड़ा ब्रेक मिला और खेसारी लाल यादव ने जिंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Posted : Abhishek.