Khesari Lal Yadav Ahiran Song: फैंस के बीच फिर बवाल मचा रहा खेसारी लाल यादव का ‘अहिरान’, दो हसीनाओं की अदाओं पर फिसले एक्टर
Khesari Lal Yadav Ahiran Song: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का सुपरहिट गाना 'अहिरान' एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. करीब 6 महीने पहले रिलीज हुआ यह डांस नंबर अब तक 3.3 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. खेसारी के साथ आकांक्षा पुरी और चाहत सिंह की शानदार केमिस्ट्री ने गाने को सुपरहिट बना दिया है.
Khesari Lal Yadav Ahiran Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने पुराने गाने को लेकर चर्चा में हैं. इस बार खेसारी का एक डांस नंबर खूब वायरल हो रहा है, जिसने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी थी. करीब 6 महीने पहले रिलीज हुआ यह गाना ‘अहिरान’ अब तक 3.3 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. गाने में खेसारी के साथ दो खूबसूरत अदाकाराएं भी नजर आ रही हैं और तीनों की तिकड़ी ने मिलकर गाने में अलग ही रंग भर दिया है.
दो एक्ट्रेस संग खेसारी का जलवा
सुर म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ आकांक्षा पुरी और चाहत सिंह दिखाई दे रही हैं. दोनों एक्ट्रेस की खूबसूरती और स्टाइलिश लुक्स ने गाने को और भी ग्लैमरस बना दिया है. वीडियो की शुरुआत में खेसारी स्टेज पर लाठी थामे बैठे नजर आते हैं, तभी चाहत सिंह एंट्री लेती हैं और जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती हैं. इसके बाद आकांक्षा पुरी की एंट्री होती है.
आकांक्षा पुरी और खेसारी की जोड़ी पहले भी कई गानों में धमाल मचा चुकी है, लेकिन इसमें उनकी केमिस्ट्री और भी ज्यादा मस्त दिखाई दे रही है. कभी खेसारी, आकांक्षा संग थिरकते दिखते हैं तो कभी चाहत संग स्टेज हिला देते हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेस ने अपने अंदाज से गाने में जबरदस्त एनर्जी भर दी है.
फैंस के रिएक्शंस
लोग खेसारी के डांस और उनकी दोनों को-स्टार्स की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा, “खेसारी भइया, जब भी आते हैं आग लगा देते हैं.” तो किसी ने बोला, “आकांक्षा और चाहत दोनों ने गाने में जान डाल दी.” इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. खेसारी की स्वैग और दोनों अदाकाराओं की ग्लैमरस अंदाज ने गाने को यूट्यूब पर बड़ा हिट बना दिया है.
