Bhojpuri News: होली का माहौल है. ऐसे में लोग भोजपुरी गानों के साथ ही भोजपुरी फिल्मों को भी काफी पसंद करते है. आपको बता दें कि होली के मौके पर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और लाल बाबू पंडित की बहुत ही खास फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का नाम फरिश्ता है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव भिखारी के किरदार में नजर आने वाले है. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही यह फिल्म चर्चा में है. खेसारी के नए लुक को देखकर लोगों को झटका भी लगा है. क्योंकि लोगों के पसंदीदा खेसारी इस बार भिखारी बने नजर आ रहे है.
लुक की हो रही खूब चर्चा
खेसारी लाल यादव की फिल्म 'फरिश्ता' होली के मौके पर दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है. इस नई फिल्म के लिए खेसारी ने खूब मेहनत भी किया है. कई लोग उनके इस नए लुक को देखकर उन्हें पहचान भी नहीं सके. यह खेसारी की मेहनत का ही परिणाम है कि लोग उनके नए लुक की खूब चर्चा कर रहे है. फिल्म होली के मौके पर रिलीज होने वाली है, यह जानकारी निर्देशक लालबाबू पंडित ने साझा की है. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर को भोजपुरी दर्शको ने खूब पसंद किया है. वहीं फिल्म को रिलीज करने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस फिल्म को देशभर में होली के मौके पर रिलीज किया जाएगा.
वेब म्यूजिक करेगी फिल्म को प्रस्तुत
फिल्म के निर्देशक ने जानकारी दी है कि वह इस फिल्म को दर्शकों के बीच होली का तोहफा के रूप में पेश करने वाले है. इस फिल्म में खेसारी पहली बार एक पागल का किरदार निभा रहे है. यह सुनने के बाद दर्शक इस फिल्म को देखना चाहते है. बताया जा रहा है कि 'फरिश्ता' एक पारिवारिक फिल्म है. वहीं इस फिल्म की प्रस्तुती वेब म्यूजिक करने जा रही है, जबकि फिल्म का निर्माण गंगोत्री स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने किया है.