Khesari Lal Yadav new song : भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव का गाना 'मोहल्ला माचिस हो गया' ने म्यूजिक इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है. गाना बेहद मजेदार है और इसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. दरअसल खेसारी का यह गाना उनकी फिल्म 'लिट्टी चोखा' से है. फ़िल्म में ग्लैमरस अदाकारा काजल राघवानी भी हैं. गाने की शुरूआत भी काजल के एक्शन से शुरू होती है. बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल हैं. खेसारीलाल यादव ने कहा कि यह फ़िल्म किसानों की बात को प्रमुखता से दर्शकों के बीच रखेगी. इसकी कहानी शोषण, उत्पीड़न और जुल्म पर चोट करती है. आपको बता दें कि गाना 'मोहल्ला माचिस हो गया' को खेसारीलाल यादव ने बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा के साथ मिलकर गाया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए