भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का आज जन्मदिन है. वह 37 साल के हो गए है. उनका जन्म 15 मार्च, 1986 को बिहार के छपरा में हुआ था. आपको बता दें कि खेसारी के करोड़ों चाहने वाले है. उन्हें लोग काफी पसंद करते है. लेकिन उनकी जिंदगी आसान नहीं रही है. कभी उनके पास पैसे कमाने का कोई साधन ही नहीं था. जानकारी के अनुसार जब उनकी शादी हुई थी, तो सेहरा खरीदने तक के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. उन्होंने लिट्टी-चोखा बेचकर भी अपने दिन गुजारे है. वहीं उनकी पत्नी चंदा ने एक ही साड़ी में 6 महीने गुजार दिए थे.
खेसारी और लालू यादव की मुलाकात
खेसारी लाल यादव सिर्फ एक अच्छे एक्टर नहीं बल्कि बेहतरीन सिंगर और डांसर भी है. खेसारी बिग बॉस सीजन-13 में भी नजर आए थे. जहां उन्हें दर्शकों को भरपूर प्यार मिला था. खेसारी लाल यादव और लालू यादव की बात करें तो दोनों की मुलाकात भी हो चुकी है. खेसारी के लालू के मुलाकात के बाद उनकी राजनीति में एंट्री की भी चर्चा होने लगी थी. खेसारी की राजनीति में आने की चर्चा लंबे समय से हुई है. हालांकि, बाद में खेसारी ने साफ कर दिया था कि वह फिलहाल राजनीति में एंट्री नहीं करने वाले है.
लालू यादव के लिए गाया गाना
खेसारी लाल यादव का एक गाना भी सामने आया था. इसमें वह लालू की प्रशंसा करते दिखाई दे रहे थे. इस गाने को दर्शकों का खूब प्रेम भी मिला था. 'लालु बिना चालू बिहार ना होई' गाने से खेसारी के लालू प्रेम का अंदाजा लगाया जा सकता है. यह गाना खेसारी ने लालू यादव के लिए गाया था. इस गाने में लालू के साथ तेजस्वी की भी तस्वीर को साझा किया गया है. इस गाने में लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोनों की ही जमकर तारीफ की गई है. तेजस्वी के लिए खेसारी ने कहा है कि तेजस्वी के बिना सुधार नहीं हो सकता है. वहीं लालू के बिना बिहार आगे नहीं बढ़ सकता है. आपको बता दें कि इस गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी के हैं और संगीत आर्या शर्मा ने दिया है.
Published By: Sakshi Shiva