Bhojpuri: 'आपका दिल बहुत बड़ा है', पवन सिंह की भेजी हुई ब्रांड न्यू कार में दिखा अंजना सिंह का जलवा, देखें VIDEO

Bhojpuri: हाल ही में सोशल मीडिया में भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह और पवन सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पवन सिंह ने अंजना को पिक करने के लिए अपनी ब्रांड न्यू गाड़ी भेज दी. वीडियो में अंजना ने उनकी जमकर तारीफ की और राइड को एंजॉय किया.

Bhojpuri: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों खूब चर्चा में है. कुछ समय पहले ही उन्होंने अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में हिस्सा लिया था और 2 हफ्तों तक पेंट हाउस में राज किया था. हालांकि वह शो से निकल गए है, लेकिन अभी भी वह सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे है. शो से आने के बाद ही उन्होंने अपनी नई एक्शन फिल्म ‘मोहरा’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया था. इसके बाद नवरात्रि के अवसर पर अपना नया देवी गीत भी रिलीज किया था. लेकिन अब भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने पवन सिंह के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

अंजना सिंह ने की पवन सिंह की तारीफ

वीडियो में अंजना सिंह कार से बाहर आती है और बैकग्राउंड में पवन सिंह का सुपरहिट गाना ‘बबुआन’ सुनाई देती है. इसके बाद अंजना कहती है, ‘थैंक यू सो मच पवन जी. गाडियां तो सब के पास है, लेकिन दिल सबके पास नहीं है. मैंने बस एक रिक्वेस्ट किया और अपने अपनी नई गाड़ी मुझे पिक करने के लिए भेज दिया. कहते है न दोस्तों के दोस्त, यारों के यार, वन एंड ओनली पावर स्टार. मैं जा रही हूं पवन जी नई गाड़ी ड्राइव करने. पवन जी थैंक यू. फाइनली मैं पवन जी की नई गाड़ी चलाने जा रही हूं. मुझे नहीं पता ये गाड़ी कितने करोड़ की है, ईएमआई पर है या क्या है. लेकिन दिल बहुत बड़ा है, सच में. थैंक यू सो मच पवन जी.’ बता दें, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. पवन सिंह के फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे है और कॉमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ कर रहे है. कई लोग उन्हें टीआरपी किंग भी कह रहे है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: ‘चल जाईब मायके’ में पति की हरकतों से परेशान हुई अक्षरा सिंह, मिंटुआ संग गाने में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: काजल राघवानी के नए गाने ने यूट्यूब पर मचाया बवाल, ‘पियवा बाटेला कमाई पटीदार के’ में देवर से की पति की शिकायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >