Bhojpuri Holi Songs: होली का माहौल है. इस बीच अगर भोजपुरी गानों की बात नहीं हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. बिहार की होली भोजपुरी गानों के बिना अधूरी मानी जाती है. वहीं अगर खेसारी लाल यादव की बात करें तो उनका गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. दूसरी ओर पवन सिंह के गाने फिलहाल खेसारी के गानों से पिछे होते दिख रहे है. इन दोनों के बीच की लड़ाई से तो सभी वाकिफ है. लेकिन अब इनके बीच का तकरार होली के गानों में भी दिखाई पड़ रही है. सभी का ध्यान भी इन्हीं दोनों की ओर है.
नंबर एक पर ‘हमार बाड़े पति’
खेसारी लाल यादव का गाना पवन सिंह के गानों से आगे है. यह पवन सिंह के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है. खेसारी के गानों की संख्या अधिक है. यूट्यूब पर खेसारी के चार गाने ट्रेंड कर रहे है. वहीं पवन सिंह का मात्र एक गाना इस लिस्ट में मौजूद है. अरविंद अकेला कल्लू का एक गाना भी इस लिस्ट में है. साथ ही गोलू गोल्ड का भी एक गाना इस लिस्ट में है. आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का गाना ‘हमार बाड़े पति’ इस लिस्ट में नबंर एक पर है. इसका मतलब यह है कि इस गाने को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहै है. मात्र तीन दिन में ही 7.5 मिलियन लोगों ने इसे देखा है. वहीं इनका गाना ‘भागीनवा के फुआ’ को नौ दिनों में 10 मिलियन लोगों ने देखा है. आपको बता दें कि यह 9वें नंबर पर ट्रेड कर रहा है.
पवन सिंह का सिर्फ एक गाना
खेसारी लाल यादव के सभी ट्रेंड करने वाले गाने सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर मौजूद है. वहां से कोई भी इन गानों को सुन सकता है. पवन सिंह का सिर्फ एक गाना ‘रंग ठोप ठोप’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. दरअसल यह यूट्यूब पर 15 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को 11 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है. बता दें कि इस गाने को वेब म्यूजिक चैनल के जरिए देखा जा सकता है.