आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग नहीं बल्कि इस शख्स के साथ रचाया ब्याह, स्टेज पर दूल्हे के साथ रोमांस करती आईं नजर

आम्रपाली दुबे का एक वीडियो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं. वहीं उनके दुल्हें के रूप में निरहुआ नहीं बल्कि कोई और ही नजर आ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2021 5:59 PM

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती है. फिल्मों में उनकी और निरहुआ की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है. दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में आम्रपाली दुबे निरहुआ नहीं बल्कि उनके छोटे भाई प्रवेशलाल यादव का दुल्हनिया बनी हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि खुद आम्रपाली ने शेयर किया है. वीडियो में वह एक खूबसूरत से लंहगे में नजर आ रही हैं. जिसमें एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं.

इस वीडियो में आम्रपाली शादी के लिए बने एक स्टेज पर अपने दुल्हे के साथ बैठे नजर आ रही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस भी कर रहे हैं. इस दौरान दोनों एक-दूजे की आंखों में खोए हुए हैं. यही नहीं वीडियो में वीडियो के बैकग्राउंड पर ‘दिन शगना दा’ गाना बज रहा है. जिसपर दोनों एक दूसरे के साथ कोजी डांस कर रहे हैं.

Also Read: आम्रपाली दुबे से लेकर काजल राघवानी, इन भोजपुरी एक्ट्रेस के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

आपको बता दें कि आम्रपाली ने सचमुच में यह शादी नहीं की है. ये वीडियो उनके अपकमिंग फिल्म ‘साजन’ का है. इस फिल्म में एक्ट्रेस निरहुआ के भाई के साथ नजर आ रही हैं. आम्रपाली ने भी वीडियो के साथ कैप्शन में साजन लिखा है. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो पर फैंस के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, क्या सच में यह रियल शादी है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, निरहुआ के साथ धोखा हुआ है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, मैम आप कभी शादी मत करो, हम आपको ऐसे ही प्यार करना चाहते हैं. इस वीडियो को अबतक 36 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर चुके हैं.

Also Read: Aashiqui Trailer: खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे के प्यार के आगे झुका सारा जमाना, आशिकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version