Anupama Maha Twists: मरने से पहले देविका, अनु के लिए करना चाहती है ये काम, ट्रिप पर जाने से पहले बा को सता रहा ये डर
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पराग कहता है कि आर्यन की मौत के बाद ख्याति ने खुद को अंदर से बंद कर लिया है और उसे बदलाव की जरूरत है. वह ख्याति से अनु के साथ ट्रिप पर जाने के लिए कहता है. ख्याति के साथ मीता भी जाने के लिए तैयार हो जाती है.
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि देविका सबको बताती है कि इस ट्रिप पर राही, माही और परी भी उनके साथ आ रही है. देविका को अनु थैंक्यू कहती है कि वह राही को आने के लिए मना पाई. देविका कहती है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है और वह मरने से पहले राही और अनु को मिलवाना चाहती है. अनु कहती है कि वह इस ट्रिप के लिए बहुत उत्सुक है. अनुपमा कहती है कि नवरात्रि का पहला दिन मनाने के बाद वह लोग ट्रिप पर निकलेंगे. बा अपने डर के बारे में अनु से शेयर करती है.
बा को सता रहा इस बात का डर
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि बा कहती है कि रास्ते में अगर चोर ने उनपर हमला कर दिया तो. अनु कहती है कि एक्सीडेंट कहीं भी हो सकती है और लीला को समझाती है. बा अनु से वापस मुंबई नहीं जाने के लिए कहती है. अनु उससे कोई भी वादा करने से बचती है. पराग, ख्याति को इस ट्रिप पर जाने के लिए कहता है. मोटी बा इससे इनकार करती है. पराग कहता है कि आर्यन की मौत के बाद ख्याति ने खुद को अंदर से बंद कर लिया है और उसे बदलाव की जरूरत है. ख्याति के साथ मीता भी जाने के लिए तैयार होती है.
रोड ट्रिप से किंजल- माही को है ये उम्मीद
किंजल कहती है कि तोशू ने उसे कभी प्यार नहीं दिया और वह उससे शादी करने पर पछताती है. किंजल कहती है कि ये रोड ट्रिप उसकी जिंदगी में खुशियां लेकर आए. पाखी कहती है कि काश इशानी भी इस ट्रिप पर उसके साथ आ सकती. दूसरी तरफ राजा, परी के साथ जाना चाहती है, लेकिन परी उसे मना कर देती है कि. माही को उम्मीद है कि इस रोड ट्रिप में वह एक बार फिर से मुस्कुराने लगेगी. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु प्रार्थना करती है कि ये जर्नी अच्छे से पूरा हो जाए.
यह भी पढ़ें– Anupama Entry: सागर पारेख की होगी शो में फिर से एंट्री, समर अपनी मौत को लेकर करेगा चौंकाने वाला खुलासा
