मुंबई:कलर्स पर 22 मार्च से रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 5 शुरु होगा. इस सीजन में कुशाल टंडन और गौहर खान शो के चहेते बने हुए हैं. दोनों के इश्क ने बिग बॉस-7 को तो हो हॉट बनाया ही था अब खतरों के खिलाड़ी को भी ये चार चांद लगा रहे हैं. लोगों के बीच फिर एक बार दोनों की प्रेम कहानी चर्चा का विषय बन गयी है.
‘खतरों के खिलाड़ी’ के प्रतिभागियों में अभिनेता रणवीर शौरी, रजनीश दुग्गल, निकेतन धीर, नृत्यनिर्देशक-अभिनेता सलमान यूसुफ खान और अभिनेत्री मुग्धा गॉडसे, टेलीविजन अभिनेता दयानंद शेट्टी, माही विज, पूजा गौर, कुशाल टंडन, गौहर खान, स्टंटवूमैन गीता टंडन और फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल रोशेल मारिया राव शामिल हैं. शो के होस्ट रोहित शेट्टी है. शो की सारी शूटिंग साउथ अफ्रिका के केपटाउन में हो रही है.