धनबाद : टीडीएस घोटाले के आरोपी भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास ने सोमवार को अवर न्यायाधीश एमके त्रिपाठी की अदालत में सोमवार को सरेंडर कर जमानत अर्जी दायर की. अदालत ने दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वर्ष 1999-2000 व 2001-2002 में आरोपी भरत शर्मा ने आयकर रिटर्न दाखिल करने में गड़बड़ी की थी.
आयकर अधिकारी शशि राजन ने 25 जनवरी, 05 व 28 जनवरी, 05 को मामला दर्ज कराया था. आयकर विभाग ने आरोप लगाया था कि वित्त वर्ष 1999 से 2002 के बीच भरत शर्मा ने अपने आप को सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज का गायक बताकर टीडीएस रिफंड का दावा किया था.