एकसाथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आनेवाले कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. सुनील के साथ लड़ाई की खबरों के बाद पहले कपिल ने सफाई दी और फिर माफी मांगी. लेकिन अब सुनील ग्रोवर का जवाब आ गया है.
कपिल शर्मा ने सुनील से माफी मांगते हुए ट्विटर पर लिखा था,’ सुनील पाजी अगर मैंने अनजाने में आपका दिल दुखाया हो तो मुझे माफ कर दीजिये. यह आप अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं. मैं भी बहुत अपसेट हूं. प्यार और रिगार्डस ऑलवेज.’
अब सुनील ग्रोवर का जवाब सामने आया है. उन्होंने ट्वीट किया है और इसे कपिल शर्मा को भी टैग किया है. उन्होंने लिखा,’ भाई जी! आपने मुझे गहरा दुख पहुंचाया. आपके साथ काम करके बहुत कुछ सीखा. आपको सिर्फ एक सलाह, जानवरों की तरह इंसानों को भी सम्मान देना शुरू कर दीजिये.’
उन्होंने आगे लिखा,’ हरकोई आपके जितना कामयाब नहीं है. और न ही आपके जितना टेलेंटेड है. अगर सब आपके जितने टेलेंटेड हो जायेंगे तो आपकी कद्र कौन करेगा. इसलिए, उनके अस्तित्व के प्रति कुछ आभार रखिए.’
सुनील ने सलाह देते हुए लिखा,’ और हां, अगर कोई आपकी गलती बताए तो उसे गालियां मत दीजिए. और ऐसी महिला जिसे आपके स्टारडम से कोई लेना-देना नहीं है तो उसके सामने अभद्र भाषा बोलने से बचिए. वो इत्तेफाक से आपके साथ यात्रा कर रही हैं.’
शो में डॉ. मशहूर गुलाटी और रिंकू देवी के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले सुनील ने लिखा,’ धन्यवाद मुझे यह अहसास दिलाने के लिए कि यह आपका शो है और कभी भी किसी को शो से बाहर कर सकते हैं. आप (कपिल शर्मा) अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन भगवान की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए.’
गुत्थी के किरदार से फेमस हो चुके सुनील ग्रोवर ने लिखा,’ आप अपना ध्यान रखिए. आपके लिए कामयाबी और शोहरत की कामना करता हूं.’ दरअसल दो-तीन दिनों से मीडिया में ऐसी खबरें छाई हुई हैं कि कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच विमान में झगड़ा हुआ था.
इससे पहले कपिल ने फेसबुक पर सफाई देते हुए लिखा था,’ गुडमार्निंग फ्रेंड्स…मैं सबसे बढिया वक्त गुजार रहा था और मैंने अचानक सुनील पाजी के साथ लड़ाई की खबरें सुनीं…पहली बात यह खबर आई कहां से…इसके पीछे क्या मंशा है…अगर फ्लाइट में मेरी उनसे लड़ाई हुई तो ये किसने देखा और किसने आपको इस बात की जानकारी दी…क्या वो भरोसे के लायक है जिसने यह खबर दी?’
उन्होंने लिखा,’ उन्होंने सवाल उठाया,’ क्या मेरा और सुनील का झगड़ा देश की सुरक्षा के लिए खतरा है? हम अपने परिवार के बजाय एकदूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं…कई बार परिवारों में भी ऐसा होता है. यह हमारा पारिवारिक मामला है. हम इसे निपटा लेंगे…ज्यादा मजे मत लिया करो.’