फिल्म ‘इंगलिश -विंगलिश’ से जबर्दस्त वापसी करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नजर आयेंगी. इस बार वे एक ऐसे फिल्म में नजर आयेंगी जो सौतेली बेटी के साथ मां के रिश्ते पर अधारित है. श्रीदेवी की इस अपकमिंग फिल्म का नाम ‘मॉम’ है. फिल्म को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. हाल ही में एक अवार्ड शो में मूवी को लॉन्च किया गया.
फिल्म का परिचय करते हुए एक अवार्ड शो में सलमान खान ने श्रीदेवी की तुलना तीनों खान व अक्षय कुमार से की. सलमान खान ने कहा कि- आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और मैंने कई फिल्मों में काम किया है. आमिर ने 50 फिल्में की होंगी. उनके पास बहुत समय है क्योंकि वो साल में एक ही फिल्म करते हैं. शाहरुख ने 100 फिल्में की होंगी. मिलकर साथ में हमने 250-275 फिल्में की होंगी. लेकिन एक लेजेंड है जो काफी टैलेंटिड, डेडिकेटिड, मेहनती और प्रोफेशनल एक्टर श्रीदेवी हैे,