हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर का कहना है कि अपने नए शो को लेकर उनमें थोड़ी घबराहट है और दर्शकों का मनोरंजन करना वह अपनी जिम्मदारी मानते हैं. अपने नए शो ‘मैड इन इंडिया’ में चुटकी का किरदार निभा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं गुत्थी को मिस नहीं करता क्योंकि उसमें मिस करने जैसा कुछ नहीं था. मैं थोड़ा घबराया हुआ हूं. लेकिन दबाव में नहीं हूं, मुझमे जिम्मेदारी का भाव जरूर है. मैं अपनी पुराने रूप से किसी तरह की तुलना नहीं करना चाहता.’’ ग्रोवर ‘मैड इन इंडिया’ में एक महिला की भूमिका में नजर आएंगे लेकिन वह अन्य किरदारों में भी नजर आएंगे. ‘मैड इन इंडिया’ 16 फरवरी से स्टार प्लस पर प्रसारित होना शुरू हुआ है.