10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss !0: मंदाना करीमी के बाद घर में इंट्री करेंगी एलिना कजान, जानें 8 खास बातें…

‘बिग बॉस 10′ को और ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए चार प्रतिभागियों को वाइल्ड कार्ड इंट्री दी जाएगी. सबसे पहले ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर निकली प्रियंका जग्गा एक नई रणनीति के साथ शो में दोबारा आएंगी. लेकिन उनके साथ-साथ एक और खूबसूरत अभिनेत्री इस शो के जरिये फैंस के बीच पहुंचेगी. जी हां […]

‘बिग बॉस 10′ को और ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए चार प्रतिभागियों को वाइल्ड कार्ड इंट्री दी जाएगी. सबसे पहले ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर निकली प्रियंका जग्गा एक नई रणनीति के साथ शो में दोबारा आएंगी. लेकिन उनके साथ-साथ एक और खूबसूरत अभिनेत्री इस शो के जरिये फैंस के बीच पहुंचेगी. जी हां हम बात कर रहे हैं जर्मन-रशियन मॉडल कम एक्टर एलीन कजान की. उन्‍होंने कई हिंदी फिल्‍मों में काम किया है लेकिन फैंस उनके बारे में कम ही जानते हैं. बिग बॉस के घर में प्रियंका जग्‍गा, एलिना कजान, जैसोन शाह और साहिल सांघा की इंट्री होगी. जानें एलिना कजान के बारे में 8 दिलचस्‍प बातें…

1. एलिना का जन्‍म मॉस्‍को, रशिया में हुआ था. उनके माता-पिता दोनों जर्मन थे. उनकी मां पेशे से नर्स हैं और पिता इकॉनामिक्‍स के टीचर हैं.

2. एलिना का बचपन यूक्रेन में बिता है और बाद में वे अपनी फैमिली के साथ बर्लिन आ गईं. इसके बाद वे उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने के लिए यूएस आ गईं.

3. एलिना भले ही भारत से नहीं हैं लेकिन वे अच्‍छी हिंदी बोल लेती हैं. दरअसल मनोरंजन की दुनियां में आने से पहले वे को‍लकाता में एक स्‍वयंसेवी संगठन में काम कर चुकी हैं.

4. एलिना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में बांग्‍ला फिल्‍म ‘क्‍लर्क’ से की थी. इस फिल्‍म में उन्‍होंने प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ काम किया था. इसके बाद वर्ष 2011 में उन्‍होंने हिंदी फिल्‍म ‘गांधी टू हिटलर’ में काम किया था.

5. एलिना ने सैफ अली खान के साथ फिल्‍म ‘एजेंट विनोद’ में भी काम किया था. लेकिन उन्‍हें बड़ा ब्रेक मिला फिल्‍म ‘जॉन डे’ से. इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक शराबी लड़की का किरदार निभाया था जो भयावह अतीत से गुजर चुकी है. इस फिल्‍म में उनके और रणदीप हुड्डा के बीच फिल्‍माया गया किसिंग सीन सुर्खियों में रहा था.

6. इसके बाद वर्ष 2013 में ही उन्‍होंने फिल्‍म ‘प्राग’ में काम किया था. इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो अपनी पहचान ढूढ़ने भारत आती है. इसी साल उन्‍होंने फिल्‍म ‘आसमां’ में काम किया. फिल्‍म में उन्‍होंने एक कश्‍मीरी लड़की का किरदार निभाया था.

7. वर्ष 2014 में उन्‍होंने अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मों में काम किया. उन्‍होंने हॉलीवुड की एक फिल्‍म ‘Ruined Heart’ में काम किया. इनदिनों वे रोहित नय्यर के साथ फिल्‍म ‘यूं ही’ की शूटिंग्‍ कर रही हैं.

8. एलिना उन विदेशी सुंदरियों की फेहरस्ति में शामिल हो गईं हैं जिन्‍होंने बिग बॉस के घर में इंट्री की है. एलिना से पहले मंदना करीमी, सनी लियोनी, पामेला एंडरसन और जेड गुडी जैसी खूबसूरत विदेशी बालओं ने बिग बॉस के जरिये लाखों लोगों का दिल जीता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें