10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नच बलिए 6 के ग्रैंड फिनाले में कमाल दिखायेंगे गुरमीत-देबिना

नच बलिये की स्टोर जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना मशहूर टीवी कलाकार व अभिनेता गुरमीत चौधरी और देबिना ‘नच बलिये’ बेस्ट जोड़ी बनने की राह में हैं. गुरमीत ने बिहार के लोगों को अपने टॉल फ्री नंबर 18001202309 डायल करने के लिए अनुरोध किया. एक फरवरी को स्टार प्लस चैनल पर रात आठ बजे होगा […]

नच बलिये की स्टोर जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना

मशहूर टीवी कलाकार व अभिनेता गुरमीत चौधरी और देबिना ‘नच बलिये’ बेस्ट जोड़ी बनने की राह में हैं. गुरमीत ने बिहार के लोगों को अपने टॉल फ्री नंबर 18001202309 डायल करने के लिए अनुरोध किया.

एक फरवरी को स्टार प्लस चैनल पर रात आठ बजे होगा प्रसारण

पटना :स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो नच बलिए 6 का विजेता बनने के लिए भागलपुर के लाल गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी को लोगों ने जमकर वोट दिये हैं. गौरतलब है कि पिछले बुधवार को दोनों पटना आये थे और महिला कॉलेज में पहुंच कर छात्रओं से वोट देने की अपील की थी. नच बलिए 6 का स्टार प्लस चैनल पर एक फरवरी की रात आठ बजे ग्रैंड फिनाले होना है. माना जा रहा है कि गुरमीत और देबिना की जोड़ी वहां कमाल जरूर दिखाएगी.

गुरमीत भागलपुर जिले के जयरामपुर नवगछिया के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि बिहार के लोगों के आर्शीवाद से ही वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं. नच बलिए के शिखर पर पहुंचाने के लिए लोग अपनी मोबाइल से टॉल फ्री नंबर 18001202309 पर डायल कर वोटिंग कर सकते हैं. गुरमीत चौधरी के पिता सीताराम चौधरी का कहना है कि गुरमीत को वोट करने के लिए वोटिंग लाइन शनिवार रात नौ बजे से सोमवार नौ बजे तक खुली रहेंगी.

विदित हो कि स्टार प्लस पर प्रसारित शो नच बलिए में गुरमीत अपनी पत्नी के साथ नृत्य व अभिनय का बेहतरीन मुजाहिरा पेश कर रहे हैं. अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण वह कई बार शो की जज शिल्पा शेट्टी, साजिद खान और टेंरेंस लुईस से शाबाशी बटोर चुका हैं. इससे पूर्व गुरमीत ने कलर्स चैनल के रियलिटी शो झलक दिखला जा का खिताब भी जीता था. एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित रामायण में वह राम की भूमिका भी निभा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें