मुंबई :‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंचने वाले कपिल शर्मा के लिए आनेवाले दिन चुनौती भरे साबित होनेवाले हैं. अभी तक तो उनके मुकाबले उनके पुराने साथी गुत्थी उर्फसुनील ग्रोवर का शो शुरू होने की खबर थी. लेकिन अब छोटे परदे का एक और मशहूर कॉमेडियन कपिल को टक्कर देने के लिए अपना शो लेकर आ रहा है. यही नहीं, खबर तो यह भी कॉमेडी नाइट्स की टक्कर में जिस शो की बात हम कर रहे हैं, उसमें कपिल के ही साथी किकू शारदा के शामिल होने की भी खबर है.
यह तो तय हो चुका है कि कपिल को टक्कर देने के लिए सुनील ग्रोवर जल्द ही ‘मैड इन इंडिया’ नाम का शो लेकर आ रहे हैं. लेकिन जो दूसरा कॉमेडियन कपिल को टक्कर दे सकता है, उसका नाम कृष्णा अभिषेक है. जी हां, सूत्रों ने बताया कि गुत्थी के बाद अब कॉमेडी सर्कस की जान कृष्णा अभिषेक भी अपना अलग शो लेकर आ रहे हैं. खबर है कि फरवरी में कृष्णा सोनी चैनल के साथ नयी पारी खेलने जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया है, कॉमेडी नाइट्स में पलक का किरदार करने वाले किकू शारदा भी कृष्णा के साथ मिल कर दर्शकों को हंसायेंगे.
अगर यह खबर सही निकलती है तो ये कपिल के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि सुनील ग्रोवर के बाद किकू कपिल के दूसरे साथी होंगे, जो उनसे अलग होंगे.
वैसे कॉमेडी सर्कस के जरिये कृष्णा ने अपने साथी सुदेश लहरी के साथ मिल कर दर्शकों को खूब हंसाया है. कृष्णा को छोटे परदे के सबसे मंङो हुए कॉमेडियन में से माना जाता है. कृष्णा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के भांजे हैं और अपनी कॉमेडी के साथ-साथ जबरदस्त डांस के लिए भी जाने जाते हैं.
एआर रहमान ने ग्रैमी 2014 में शिरकत की : लास एंजिल्स. ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के गीत जय हो के लिए दो ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त करने वाले 48 वर्षीय एआर रहमान ने बीती रात के पुरस्कार समारोह की एक तसवीर भी पोस्ट की है.
उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘ग्रैमी समारोह में.’ इससे पूर्व दिन में रहमान ने लास एंजिल्स स्थित अपने शानदार घर की भी एक तसवीर पोस्ट की थी. ‘मद्रास का मोत्जार्ट’ कहे जाने वाले रहमान ने समारोह में नीले रंग की जैकेट और पैंट पहनी थी.