मुंबई : कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ में पिंकी बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह ने शो को बॉय-बॉय कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उपासना कुछ चीजों से नाराज थीं जिसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. उनका गुस्सा इस शो पर इतना फूटा कि उन्होंने शो को ‘कॉमेडी नाइट्स डेड’ तक बता दिया. इस शो में उनका एक मुख्य डॉयलाग था फिटे मुंह तेरा जो अब दर्शकों को नहीं सुनाई देगा.
उपासना के शो छोड़ने के बाद स्पॉटबॉय ने इसके पीछे के कारण जानने की कोशिश की तो उपासना ने उसे झिडकते हुइए कहा कि अभी वह सारी चीजों के बारे में नहीं बता सकतीं, लेकिन अभी सिर्फ इतना कह सकती हैं कि शो में सब ठीक नहीं चल रहा था. उन्होंने गुस्से में कहा कि यह ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ नहीं ‘कॉमेडी नाइट्स डेड’ हो गया है.
गौरतलब है कि उपासना कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कपिल की बुआ का किरदार निभाती थीं लेकिन उनके शो के बंद होने के बाद उपासना कृष्णा के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ में नजर आने लगीं थीं.