लंदन : पॉप स्टार मडोना ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान मंच पर तीन घंटे देर से पहुंचकर अपने प्रशंसकों को नाराज कर दिया.
गार्जियन ऑनलाइन की खबर के अनुसार ‘लाइक अ प्रेयर’ की गायिका को ब्रिस्बेन एंटरटेनमेंट सेंटर में अपना संगीत कार्यक्रम शुरु करने के लिए मंच पर रात को आठ बजे आना था लेकिन कार्यक्रम मे आये उनके प्रशंसकों को बताया गया कि वह अगले तीन घंटो तक मंच पर नहीं आएंगी.
57 वर्षीया स्टार का इंतजार करने के दौरान समारोह स्थल पर मौजूद प्रशंसक बेचैन हो उठे जबकि कुछ प्रशंसकों ने तो गायिका का इंतजार नहीं करने और घर लौट जाने की भी धमकी दी. एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, ‘मडोना आप देर से आनेवाली हैं. हम घर जा रहे हैं.’
एक और व्यक्ति ने ट्विट किया कि अभी भी मडोना का इंतजार कर रहा हूं. इससे पहले भी मडोना ने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में मंच पर डेढ घंटे देर से आकर अपने प्रशंसकों को नाराज कर दिया था जबकि फिलीपीन में भी उनके प्रशंसकों को उनके लिए तीन घंटे तक इंतजार करना पडा था.