मुंबई : पॉप सिंगर हनी सिंह आखिर 18 महीनें बाद इंडस्ट्री में वापस आ गये हैं. शराब की लत के वजह से गायब होने की खबर को अफवाह बताते हुए हनी सिंह ने खुलाशा किया कि वे बायपोलर डिसऑर्डर नामक बीमारी से ग्रसित थे. इसी वजह से उन्हें करीब डेढ साल तक अपने ही घर में अकेला जीवन जीना पड़ा. बीच में मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि हनी सिंह शराब की लत के कारण रिहैब सेंटर में रह रहे हैं. अपने बयान में हनी सिंह ने इस बात का खंडन किया है. शाहरुख खान से अनबन वाली खबर को भी हनी सिंह ने झूठ बताया. उन्होंने कहा कि वे एक ऐसी बीमारी के जूझ रहे थे, जिसकी कल्पना से आज भी सिरहन होती है.
हनी सिंह ने कहा, ‘यह पहला मौका है जब मैं इस बारे में खुलकर बात कर रहा हूं क्योंकि मैं अपने फैन्स को बताना चाहता हूं कि मेरे साथ आखिर हुआ क्या था. पिछले 18 महीने मेरी जिंदगी का स्याह हिस्सा थे और इस दौरान में किसी से बात करने की स्थिति में भी नहीं था. मैं जानता हूं कि चर्चा थी कि मैं किसी रिहेब सेंटर पर हूं लेकिन मैं इस दौरान पूरी वक्त अपने नोएडा स्थित घर पर ही रहा. सच तो यह है कि मैं ‘बायपोलर डिसऑर्डर’ से जूझ रहा था. इस दौरान मैंने चार डॉक्टर बदले और कोई दवा असर नहीं कर रही थी और मेरे साथ अजीब चीजें हो रही थीं.’
उन्होंने कहा, ‘यह डरवना था कि लगभग सालभर गुजर गया था और मुझपर दवा का कोई असर नहीं हो रहा था. दिल्ली के चौथे डॉक्टर की दवाई का असर हुआ. एक वक्त तो मुझे लग रहा था कि मैं हमेशा के लिए अंधकार में चला जाऊंगा. मैंने खुद को दुनिया से काट लिया था और मैं तो अपने कमरे से बाहर निकलना भी भूल चुका था. मेरी दाढ़ी बढ़ चुकी थी और महीनों तक हेअर कट भी मैंने नहीं करवाया था. जो इंसान 20,000 लोगों के सामने परफॉर्म करने में नहीं घबराता था और वो तीन-चार लोगों का सामना भी नहीं कर पा रहा था. बायपोलर डिसऑडर इसे ही कहते हैं. मुझे अपने रिस्तेदारों से भी डर लगने लगा था.’
हनी सिंह का जन्म 15 मार्च 1983 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ था और उनका असली नाम हिरदेश सिंह है. उन्होंने नयी दिल्ली के गुरूनानक पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई की है. वे बचपन से ही शरारती रहे हैं और वे मिमिक्री करने के कारण भी सुर्खियों में रहे. उन्होंने अपने कई गानों से युवा फैंस को अपना दीवाना बना रखा है. हनी सिंह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम ‘वॉर ऑफ डीजे’ में परफॉर्म कर अपनी गायकी की शुरुआत की थी. इस प्रतियोगिता में वे दूसरे नंबर पर रहे. इसके बाद वे इस रास्ते में आगे चलते गये और सुपरहिट हो गये. उन्होंने गायकी के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.