जापान के कारीगरों ने गायिका लेडी गागा की ऐसी हाईटेक गुड़ियाएं तैयार की हैं, जो गागा की नई एलबम आर्टपॉप के गाने गाती हैं.‘एप्लॉज’ जैसी हिट एलबम देने वाली गागा देश में अपने हालिया रिकॉर्ड का प्रचार करने आई हैं. यहां जब उन्होंने इन रोबोटों का देखा तो उन्हें ये वाकई पसंद आए.
गागा ने अपने जैसी दिखने वाली दो गुड़ियाओं के बीच बैठकर खिंचवाई हुई एक तस्वीर पोस्ट की. उसके साथ उन्होंने लिखा, ‘‘जब आपको असल दिखने वाले पॉप स्टार मिल सकते हैं, जो आपके लिए गाते भी हैं तो भला बार्बी की किसे जरुरत है.’’गागा डॉल वेबसाइट के अनुसार, इन गुड़ियाओं के भीतर स्पीकर लगा है, जिससे आर्टपॉप का संगीत बजता है.