अब तक फिल्मों पर कई गेम बन चुके हैं लेकिन कलर्स पर हालिया शुरू हुए एक्शन थ्रिलर और ड्रामा से सजे कार्यक्रम 24 ने गेमिंग की दुनिया में एक नयी शुरुआत की है. सफारी स्टॉर्म 24 – द गेम के जरिये पहली बार किसी टेलिविजन शो पर आधारित थ्री डी गेम लोगों के सामने आया है.
इस गेम के बारे में कलर्स के सीइओ राज नायक का कहना है कि कलर्स ने हमेशा ही दर्शकों को खुद से जोड.ने के लिए पथ प्र्दशक निर्णय लिये हैं. इसी में से एक यह भी है. इस गेम के जरिये दशर्कों को इस शो से सीधा जुड.ने का मौका मिलता है. दरअसल इस शो के जरिये हम दर्शकों को जय सिंह राठौड. के किरदार में जाने और इस शो को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव का मौका दे रही है, जो वाकई बहुत ही इंटरटेनिंग के साथ-साथ शानदार होने वाला है.