अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत इन दिनों टीवी पर शुरूहुए रिऐलिटी शो ‘द बैचलरेट इंडिया, मेरे खयालों की मल्लिका’ के कारण खूब चर्चे में हैं. इस शो की शूटिंग के लिए मल्लिका करीब 12 साल बाद अपने गांव मोठ जाकर शूटिंग की. वहां उनके स्वागत की सारी तैयारियां थीं. इस गांव से मल्लिक के बचपन की बहुत-सी यादें जुड़ी हैं.
सुनने में आया है कि वह यहां शूटिंग के दौरान खेतों में ट्रैक्टर चलाया हैं.वहां मुंबई से आई टीम ने उनकी बचपन की यादों को कैमरे में उतारा. इस दौरान हरे सूट में मल्लिका ने ट्रैक्टर चलाकर जहां ग्रामीण मिट्टी से जुड़े होने का अहसास कराया, वहीं गाय का दूध निकालकर खुद को गांव की बेटी दर्शाया. बाद में मल्लिका ने मोठ गांव के लोगों से मिलकर उनका हालचाल पूछा. करीब दो घंटे तक फार्म हाउस में शूटिंग करने और परिवार के लोगों से मिलने के बाद मल्लिका यहां से रवाना हो गई.