इस हफ्ते कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस में ट्विस्ट आ गया जब तबादले के दिन जन्नतवासियों को जहन्नुम और जहन्नुमवासियों को जन्नत में स्थानांतरित कर दिया गया. जन्नत से शिल्पा का तबादला बेहतर प्रदर्शन के कारण नहीं हुआ तो वहीं जहन्नुम से एली का तबादला निराशाजनक प्रदर्शन के कारण नहीं हुआ.
तबादला से पहले बिग बॉस ने काम्या और कुशाल को कन्फेशन रूम में बुलाकर घर के अपने-अपने हिस्से के बाकी सदस्यों से चर्चा करके टास्क में अच्छा और खराब प्रदर्शन करने वाले लोगों का नाम जानना चाहा.