कॉमेडी शो के सेट पर आग लगने के कारण भारी नुकसान झेल रहे कपिल शर्मा को लता मंगेशकर और शाहरुख खान ने मदद की पेशकश की है. गोरेगांव फिल्म सिटी स्थित कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के सेट पर हाल ही में आग लग गई थी. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
कलर्स चैनल पर आने वाले इस शो की मेजबानी कपिल खुद करते हैं. उनके शो पर अपनी फिल्मों के प्रोमोशन के लिए शाहरुख, रोहित शेट्टी, दीपिका पदुकोण, प्रियंका चोपडा, सुशांत सिंह राजपूत, परिणीत चोपडा, रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय, अनिल कपूर सहित कई अन्य अभिनेता और निर्देशक आते रहे हैं.
कपिल ने बताया, ‘लता जी ने मुझे फोन किया था और पूछा कि मुझे किसी प्रकार की मदद की जरुरत है, धन की या किसी अन्य चीज की. उन्होंने पूछा कि मैं तुम्हारे लिए क्या कर सकती हूं. उनका फोन आना बहुत बड़ी बात है.’