कलर्स के धारावाहिक 24 से अभिनेता अनिल कपूर अपनी टेलीविजन पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके लिए वो बीती रात रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर नजर आए. सलमान के साथ अनिल की केमेस्ट्री देखते बनीं.
बीवी नंबर 1, नो इंट्री और युवराज जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके सलमान और अनिल ने बिग बॉस के सेट पर मस्ती की.खासतौर पर ऐली की तो दोनों ने जमकर खिंचाई की.
ऐली ने अनिल कपूर के मशहूर डायलॉग ‘झकास’ को बोलकर दिखाया. जवाब में अनिल ने भी ऐली की आने वाली फिल्म ‘मिकी वायरस’ का डायलॉग बोला. इसके बाद तो पूरा घर अनिल कपूर के रंग में रंग गया. घर के सदस्यों ने ‘वन टू का फोर’ पर खूब डांस किया.